गाली गलौज मारपीट कर धमकी देने का आरोप, मामला दर्ज
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर। थाना जाखलौन के स्थानीय कस्बे में दो ग्रामीणों के बीच उत्पन्न हुए विवाद में एक ग्रामीण ने विपक्षी को मौके पर दबोच कर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित की शिकायत पर दबंग आरोपी विपक्षी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ग्राम बेसरा निवासी गौरव पुत्र सुमरन लाल ने थाना जाखलौन पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 1 जनवरी 2025 को शाम करीब 5:00 बजे उसका विवाद ग्राम ककरुआ निवासी दबंग प्रवृत्ति के विपक्षी अखिलेश उर्फ अक्की पुत्र गेंदालाल अहिरवार से उस समय स्थानीय कस्बे में हो गया था, जब वह किसी काम से यहां पर आया हुआ था। इस दौरान दोनों के बीच हुई कहासुनी से आक्रोशित अखिलेश ने उसे मौके पर दबोच लिया और सरेआम गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। थाना जाखलौन पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीडित द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर दबंग विपक्षी के खिलाफ 115(2), 352, 351(3) धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।