कविता धींगढ़ा आजाद अधिकार सेना दिल्ली प्रदेश की सचिव मनोनीत

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
नई दिल्ली: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव मधुरेंद्र सिंह की सहमति से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रियाज अंसारी द्वारा कविता धींगढ़ा को आजाद अधिकार सेना दिल्ली प्रदेश का सचिव मनोनीत किया गया है। कविता धींगढ़ा जो कि पिछले 20 वर्षों से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य कर रही हैं और उन्हें दर्जनों बार देश के विभिन्न स्थानों पर सम्मानित भी किया गया है,उनके कार्यों से प्रभावित होकर ही उन्हें आजाद अधिकार सेना दिल्ली प्रदेश की सचिव मनोनीत किया गया है, उनसे आशा की गई है कि वह सेना को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी।
कविता धींगढ़ा ने कहा उन्हें आजाद अधिकार सेना का दिल्ली प्रदेश सचिव बनाने पर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी एस अधिकारी माननीय अमिताभ ठाकुर, सचिव मधुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष रियाज अंसारी का आभार प्रकट किया और उन्हें आश्वासन दिया कि सेना ने जो भरोसा किया है उसे कतई टूटने नहीं देंगी और अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में वह भी भागीदार बनेंगी।