मुरादाबाद
चोरी को अंजाम देने बाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। भोजपुर वादी कुवँर सिँह पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम रुस्तमपुर तिगरी थाना भोजपुर की तहरीर पर पुलिस ने घर से चोरी को अंजाम देने बाले एक आरोपी विशाल पुत्र रामकिशन द्वारा वादी के घर के रास्ते से घर में घुसकर वादी की सेफ अलमारी का ताला तोडकर 10 हजार रुपये , एक जोडी पाजेब चांदी की, दो जोडी चैने चाँदी व एक कुला पेटी चांदी चोरी कर कर ले गया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन अदद सफ़ेद धातु पाजेब व 4900 रूपये भी बरामद किए थाना भोजपुर पुलिस उप निरिक्षण अनिल कुमार कांस्टेबल अजय कुमार व कांस्टेबल गौरव कुमार द्वारा गिरफ्तार कर न्यालय पेश किया।