पाली में मिलावटखोरी के खिलाफ चला अभियान।

खाद्य विभाग की टीम ने हल्दी , मिर्ची पाउडर के लिए नमूने।
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
ललितपुर,पाली। बाजार में बिकने वाली खाद्य सामग्री अपनी पूरी गुणवत्ता के साथ लोगों की थाली में पहुंच रही है या फिर कहीं मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ तो नहीं किया जा रहे , इसी को ध्यान में मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया । हालांकि जैसे ही खाद्य विक्रेताओं ने देखा कि विभागीय टीम पाली में आ चुकी है तो अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर दूर जा खड़े हुए ।अभियान के दौरान विभागीय टीम ने पाली मुख्य बाजार में रविंद्र जैन की किराना दुकान से एक हल्दी पाउडर एवं एक मिर्ची पाउडर का नमूना लिया । इस दौरान विभागीय टीम में टीम असिस्टेंट कमिश्नर फूड -द्वितीय विनोद कुमार शर्मा , मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कलामुद्दीन , खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके निरंजन , सच्चिदानंद राय मौजूद रहे । लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से विभागीय टीम को देख खाद्य सामग्री विक्रेता अपनी शटर गिराकर भाग खड़े नजर आते है , उससे मालूम पड़ता है कि पाली में मिलावटखोरी के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलना चाहिए।