आसमान में बादल छाने के साथ हुई मूसलाधार बारिश से किसान खुश

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झारखण्ड के पाकुड़ सहित आसपास के इलाकों में अचानक मौसम में गिरावट आई है और गिरावट आने के साथ-साथ आसमान में बादल छाने के साथ तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश भी हुई है। जिससे उमस भरी गर्मी की परेशानी से अस्त व्यस्त जन-जीवन को राहत मिली है। वही आसमानी बिजली की कड़क से लोगों के दिल थम सी गई थी। आसमान में बादल छाने के साथ हुए मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान की झलक साफ नजर आया। खेती के लिए पानी का मार से झेल रहे किसानों की हृदय में जरुतन हो रही बारिश की खुश गवार मौसम ने एक उत्कृष्ट आयाम स्थापित किया। किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट जगजाहिर रहा। वही लोगों का कहना है कि उमस भरी गर्मी के इस ग्रीष्मकालीन मौसम में अबतक हुई बारिश की यदि बात करे तो शुक्रवार को हुई बारिश क्षेत्र में काफी देर तक मूसलाधार बारिश होने की एहसास की गई है।