भाजपा से लोगों का भरोसा पूरी तरह से हट चुका है — शिव चरन कश्यप.

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली ,समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला महानगर की संयुक्त हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए समाजवादी के जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा जो लोग संविधान मनाने का दिखावा कर रहे है और कानून से खिलवाड़ कर है क्यों कि कही न कही सरकार का संरक्षण प्राप्त है भाजपा सरकार से लोगों का भरोसा पूरी तरह से हट चुका है आने वाला वक्त पीडीए का है पीडीए पंचायत अब कटाई के बाद तुरंत चालू कर दी जाएगी।
महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी ने कहा अब कार्यकर्ताओं को बूथ सेक्टर जोन प्रभारी अपने अपने बूथ को मजबूत करे और बी. एल. ए की नियुक्ति करे। संचालन पंडित दीपक शर्मा ने किया।
पूर्व विधायक विजयपाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव,मनोहर पटेल,जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, महानगर उपाध्यक्ष गोविंद सैनी अखलाक अहमद अंसारी पूर्व प्रत्याशी भोजीपुरा,नरेश पाल एडवोकेट,पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुरषोत्तम गंगवार,ब्रजेश श्रीवास्तव सविता,जिला पंचायत सदस्य छेदालाल दिवाकर,अरविंद यादव,महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरताज गजल अंसारी,ऋषि यादव,खालिद राना,संजीव कश्यप,मनोहर गंवार,रोहित राजपूत,हिमांशु राज,राजकुमार पाल,विशाल अग्रवाल,प्रमोद कुमार अग्रवाल,ब्रजेश आजाद,सुनील सागर,वरुण गिहार,शिवम प्रजापति,राम सेवक प्रजापति,सम्राट अनुजन मौर्य,नाजिम कुरैशीआदि लोग मौजूद रहे !