सीकर
सीकर की घोराणा की ढाणी स्थित शीतल रेसीडेंसी का भव्य उद्दघाटन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
सीकर।सीकर के घोराणा की ढाणी स्थित शीतल रेसीडेंसी का भव्य उद्दघाटन किया गया हॉस्टल के संस्थापक राकेश सैनी ने बताया कि इस रेजिडेंसी का उद्घाटन रुकंसर धाम शेरगढ़ आश्रम के संत शिरोमणि कैलाशनाथ महाराज गुलाबनाथ महाराज सालासर धाम के कमल पुजारी के कर कमलों से किया गया इस अवसर पे सीकर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । महाराज जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया भक्तों द्वारा उन पे पुष्प वर्षा की गई सभी को आशीर्वाद दिया गया इस अवसर पे समाजसेवी संतोष जांगिड़ प्रियंका जांगिड़ सूरजभान भूरिया उपस्थित रहे