
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बैतूल झाल्लर : शनिवार देर रात्रि मे माखन साहू ओर पत्नी के साथ कुछ बदमाशो नें घर में घुस कर बेहरमी से मारपीट की बताया जाता है की यें लोग झल्लार में जुये का खेल भी खिलवाते है आठ दस लोगों ने बहरामी से पीटा और जब वह कंप्लेन्ट लिखवाने थाने पहुंचे तो थाने में पुलिस अधिकारी के सामने भी मेरी पत्नी को मारा पर पुलिस ने कोई कार्रवाही नहीं की पुलिस अधिकारी खड़े होकर देख रहे थे मुझे ओर मेरी पत्नी को पेट पर लात मारी जिसकी वजह से मेरी मम्मी को सास लेने में दिक्कत ही रहे है उसे ऑक्सीजन में रखा गया और मुझे बेरहमी से पीटा गया सर में टाके लगे है और पुलिस थाने में मारने का वीडियो भी सीसीटीवी में रेकॉर्ड हुआ है और पुलिस अधिकारी कोई कारवाही नहीं कर रहे है जब में बैतूल पुलिसअधीक्षक निश्छल झरिया जी से मिलकर पूरी घटना क्रम बताया तो तुरंत ही झल्लार टी आई क़ो मामला पंजीबद कर आरोपियों क़ो शीघ्र पकड़ने क़ो कहा आरोपगण नें यह भी धमकी दी है की किसी प्रकार की कोई कार्रवाही करते है तो अभी तो मारे है आगे जान से खत्म कर देंगें में ओर मेरा परिवार काफ़ी भयभीत है आरोपी गण अमन वाघपांजरे पिता रमेश वाघपंजारे शिवम् साहू पिता बब्लू साहू विक्की वाघपंजारे पिता दिनेश वाघपंजारे अल्केश वाघपंजारे पिता सुरेश वाघपंजारे लब्बू सातघोड़े पिता पांडुरंग सातघोड़े मनोज वाघपंजारे पिता रामकिशोर वाघपंजारे आकाश राठौर पिता लखन राठौऱ तरुण साहू पिता जीवन साहू सभी आरोपी क़ो धारा 173 बी एन एस के तहत धारा 2023;296″115(2)357(2)3(5)में मामला पंजीबद कर आरोपी की तलाश जारी है सभी आरोपी पुलिस गिरप्त से बहार है