अमरोहा
मरोहा में मंदबुद्धि महिला का बीच सड़क पर हंगामा 12 वाहनों के शीशे तोड़े पुलिस भी नहीं कर पाई करवाई

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के गजरौला में मंगलवार दोपहर को एक मंदबुद्धि महिला ने इंदिरा चौक पर जमकर हंगामा मचाया महिला ने अचानक चौराहे से गुजर रहे वाहनों पर ईट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए
इस हमले में करीब 12 गाड़ियों के शीशे टूट गए महिला की इस हरकत से चौराहे पर अफरा तफरी मच गई राहगीर भागने लगे और चौराहे पर यातायात जाम की स्थिति बन गई
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी महिला को रोकने का प्रयास नहीं किया महिला ने लगभग आधे घंटे तक इस तरह का व्यवहार जारी रखा इसके बाद वह खुद ही वहां से चली गई
घटना के दौरान कई राहगीर बाल बाल बच गए हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है