मछरिया बाजार की नीलामी।

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद,मूंढापाडे । विकासखंड मूंढापाडे की ग्राम पंचायत मछरिया के सरकारी साप्ताहिक बाजार की वाषिर्क नीलामी बुधवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई नीलामी में श्याम कुमार और वीरेन्द्र बोलीदाताओं ने आवेदन किये श्याम कुमार ने सरकारी बोली मानक अनुसार तीन लाख सड़सठ हजार रूपये से प्रारंभ की जबकि वीरेन्द्र ने सौ रुपए अधिक बोलकर बाजार को तीन लाख सड़सठ हजार एक सौ रुपए में बाजार का वाषिर्क ठेका अपने नाम करा लिया ग्राम पंचायत सचिव सुधीश कुमार ने बताया नीलामी में बोली लगाने के लिए दो ठेकेदारों ने भाग लिया गत वर्ष बाजार की नीलामी तीन लाख सड़सठ हजार एक सो रुपए रूपये में हासिल की गई थी ग्राम प्रधान अजय कुमार और ग्राम पंचायत सचिव सुधीश कुमार द्वारा कार्यवाई ग्राम पंचायत सदस्यो की मौजूदगी में पूर्ण की गई।