गाजियाबाद

गाजियाबाद: लोनी में 3 मंजिला मकान में लगी आग,एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 4 झुलस

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो

गाजियाबाद | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निदेर्शानुसार जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके स्थित कंचन पार्क कालोनी मैं शाहनवाज के दुखी परिवार से मिला और इस दुख की घड़ी में मृतक परिवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से शोक सात्वना दी कंचन पार्क लोनी के एक 3 मंजिला मकान में आग लगने की घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और 3 बच्चे शामिल हैं. बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम बताई जा रही है लोनी विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर की जानकारी के अनुसार मृतकों में 1.गुलबहार पत्नी शाहनवाज उम्र 32 साल. 2.जान पुत्र शाहनवाज उम्र 9 साल. 3.शान पुत्र शाहनवाज उम्र 9 साल. 4.जीशान पुत्र शमशाद उम्र 7 साल. घायलों में शमशाद.शमशाद की पत्नी आयशा उम्र 30 साल.और उनका बेटा आयन शाहनवाज शामिल है जो कि अब खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं दिनेश गुर्जर ने बताया कि पड़ोस में किसी की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों और पुलिस ने घर की दीवार को तोड़ घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा अभी तक की जानकारी में पुलिस बता रही है कि परिवार के 8 लोग मकान में थे. इनमें से 4 मृत मिले हैं. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी फैसल हुसैन ने बताया की गाजियाबाद में हुये दर्दनाक हादसे के बारे मैं समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराया जाएगा और उनसे मृतक परिवार को सहायता दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा फैसल हुसैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मृतक परिवार को पांचपांच लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष लोनी कंचन पार्क स्थित तीन मंजिला मकान में लगी आग लगने से हुए मृतक परिवार के नुकसान और मृतक परिवार की हुई चार की मौत के दौरान परिवार को शोक सात्वना दी परिवार के लोगों ने बताया कि आग लगने के दौरान तीन बच्चो व एक महिला ने तोड़ा दम घटना के समय मकान में आठ लोग मौजूद,चार को सुरक्षित निकला सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू आग लगने के कारण पता लगा रही दमकल विभाग की टीम लोनी क्षेत्र के कंचन पार्क इलाके स्थित घर का मामला समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन ने नगर पालिका ईओ और लोनी एसीपी से भी फोन पर जानकारी ली समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट लोनी विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा राज देवी चौधरी जिला उपाध्यक्ष प्रवेश बासोया जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड इरफान अमानत चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अनीस अली नगर अध्यक्ष लोनी हसीमुद्दीन इदरीसी रविशंकर वाल्मीकि उम्मेद पहलवान जिला सचिव आशा सचदेवा यकीन अली पार्षद असफाक अली पार्षद हुरेंदर बोद्ध सिराज सैफी कमरुद्दीन सैफी इरशाद प्रधान आदि कश्यप अमन अली समीर खान सलीम अहमद इत्यादि सपा नेता शामिल रह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button