बूंदी
रानी रोहिणी कुमारी राजपूत महिला फाऊंडेशन द्वारा वर्द जनों को पुष्कर की यात्रा को दिखाएं हरि जंडी

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी! रानी रोहिणी कुमारी राजपूत महिला फाउंडेशन, बून्दी द्वारा वृद्ध जनों को पुष्कर की यात्रा के लिए 17 अप्रेल को यात्रा के लिए रवाना किया , इस यात्रा का उद्देश्य राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत का प्रचार जन जन तक पहुँचाने का है।
फाउंडेशन की अध्यक्ष रानी रोहिणी कुमारी ने बताया कि बून्दी में प्रतीकात्मक रूप से वृद्ध जनों को देव दर्शन करने के उद्देश के साथ ही सांस्कृतिक एतिहासिक विरासत की जानकारी को देवालयों, मंदिरों के माध्यम से हमारी अमूल्य धरोहर की जानकारी आम जन तक पहुँचा सके।