सीकर

शेखावाटी का अनुष्ठा -लोकतंत्र सेवक

खंडेला सीकर। खंडेला विधानसभा क्षेत्र के ऐसे समाजसेवक के बारे में बात कर रहे हैं जिनका नाम शिक्षाविद डा. तेजपाल चौधरी जो पूर्व में MLA स्वतंत्र प्रत्याशी खंडेला विधानसभा क्षेत्र सीकर जिन्होंने जन सेवा के रूप में सन 1993 से लेकर 2025 तक निम्न लिखित क्षेत्र में अग्रण रूप से कार्यरत पैदल यात्रा के लिए सीकर के 373 ग्राम पंचायत में भ्रमण किया,तथा कुंभाराम लिफ्ट परियोजना मैं लोगों को जोड़कर नहर लावो शेखावाटी बचाओ आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई, तथा जल जीवन मिशन योजना का तहत लोगों को जागरूक किया तथा श्री विष्णु धाम सेवा समिति वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र निर्माण कार्य में मुख्य भूमिका निभाई और पूर्व जिला कलेक्टर सीकर कमर उल जमाल चौधरी के निर्देशन में गौशाला के 363 एवं सत्र 2023 24 में सीकर जिले में 18 लाख पौधारोपण में अतुल्य सहयोग किया तथा श्री धन्ना भगत स्मारक के निर्माण में अतुल्य योगदान रहा डॉक्टर तेजपाल सिंह चौधरी एक गरीब किसान परिवार से हैं जो आज भी पैदल यात्रा करते हैं और सादा जीवन जीते हैं आज भी लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान कथा जागरुक करते हैं जल बचाओ अभियान मैं लोगों को जागरुक करते हैं मोबाइल सोशल मीडिया से बहुत दूर रहते हैं उनका एक ही मकसद है सामाजिक सेवा ही मेरा परम कर्तव्य है

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button