कोणार्क के पुलकित कौशिक ने कक्षा 10 में किया स्कूल टॉप

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। कोणार्क विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेकड़ा का कक्षा 10 का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। पुलकित कौशिक ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को टॉप किया। खुशी ने 93 प्वाइंट 8 प्रतिशत, अंशिका कौशिक ने 91 प्वाइंट 6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए l विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र धामा, उप प्रबंधक अंकित धामा, प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी एवं रामचंद्र शर्मा ने टॉपर्स को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर शक्ति राजदान, सविता शर्मा, गुलशन चौहान, अजीत सिंह, नीतीश पाराशर, प्रदीप कुमार, दुष्यंत त्यागी, रमा तेवतिया, नलिनी शर्मा, शालु जैन, मेघा धामा सुमन चौहान, मोनिका शर्मा, शशि त्रिपाठी, मंजू गुप्ता, विनी शर्मा, मोनिका पाल, रीना शर्मा, शिवानी धामा, मोनिका कौशिक, विचित्र मनी, शालिनी शर्मा, अंशु तोमर, शिवानी शर्मा आदि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।