जात-पात ने एक बार फिर प्यार का गला घोंटा लव स्टोरी का खौ’फनाक अंत, प्रेमी-प्रेमीका ने की आ’त्मह’त्या

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा – कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और प्यार में दो प्रेमी किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार रहते हैं लेकिन अपनी चाहत को पूरा न कर पाने की तड़प में प्रेमी प्रेमिका किस हद तक गुजर सकता है आप तस्वीर में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं,,,,, जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के साहिचक गांव के एक इंटर में पढ़ने वाली छात्रा ने प्रेम कहानी का अंत का खौफनाक मंजर सामने आया है जहां प्रेमी और प्रेमिका ने एक ही साथ एक बंद कमरे में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर लिया है इस तरह दोनों ने अधूरा इश्क में मुकम्मल मौत को चुन लिया पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि प्रेमिका अपना पढ़ाई के लिए कहलगांव में रहकर अपना तैयारी करती थी साक्षी की दोस्ती रूम पार्टनर एक लड़की से हो गई साक्षी को प्यार उसके भाई से हो गया हालांकि इस प्यार का भनक दोनों में से किसी का भी गर्जन को नहीं लगा था दोनों ने एक साथ में जीने और करने की कसमें भी खाई थी अंत में प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ में अपना जीवन लीला को खत्म कर लिया दोनों प्रेमी और प्रेमिका अलग-अलग जाति से थे साक्षी हरिजन जाति से थे रोशन भारती यादव जाति से था इसीलिए दोनों के घर वालों को रिश्ता मंजूर नहीं था इस हृदय विदारक घटना से जहां दोनों परिवारों में कोहराम मचा गया वहीं असमय हुई दर्दनाक घटना से गांव में मातम छा गया है साक्षी के पिता का सपना था कि साक्षी पढ़ लिखकर डॉक्टर बनेगी लेकिन साक्षी ने पिता के सपनों को चुर कर दिया साक्षी के पिता कहते हैं बेटी से हमें यही उम्मीद था कि मेरी बेटी आत्महत्या कर लेगी
हालांकि पुलिस को प्रेमी – प्रेमिका का एक सुसाइड नोट भी हाथ लगा है
मनोज कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
सुसाइड नोट में लिखा है,,,,,, में साक्षी रानी में रोशन से बहुत प्यार करते थे दोनों एक जाति के नहीं होने के कारण दोनों मिलकर पापा मम्मी का इज्जत बचाते हुए अपना जान देने जा रहे हैं इसमें किसी का कोई साजिश नहीं है,,, फिर लिखा है अब रोशन कुछ कहना चाहता है सुसाइड नोट में लिखा है हम दोनों खुशी से जान दे रहे हैं इसमें कोई साजिश किसी का नहीं है…. अब सवाल यह उठता है कि यह आत्महत्या है या हत्या यह जांच का विषय है
इस हत्या के मामले में भागलपुर के एससपी हृदय कांत ने कहा घटनास्थल पर हमारे द्वारा छानबीन किया गया है हमारे साथ AFCL की टीम भी जांच कर रही है घटनास्थल पर देखा कि अंदर से दरवाजा बंद था पुलिस कर्मी के सहयोग से दरवाजा को तोड़ा गया एससपी हृदयकांत ने कहा घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है उसमें लिखा है दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे अपनी राजी खुशी से जान दे रहे हैं परिवार के लोग इससे सहमत नहीं थे एससपी ने कहा प्रथम दृष्टया से तो लगता है कि यह आत्महत्या का मामला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट FCL रिपोर्ट और अन्य रिपोर्ट आने का बाद ही कुछ कहा जा सकता है