कानपुर

बिना कोर्ट की परमिशन के बीएमसी अधिकारियो के द्वारा जैन मन्दिर ध्वस्त करने के खिलाफ प्रदर्शन।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

कानपुर। अहिंसक समाज (जैन समाज) पर हिसंक हमले के प्रति सांसद को ज्ञापन सौंपा आपको बता दें कि पूरे भारत देश के जैन समाज हो रहे उपसर्ग (अत्याचार एवं हमले) पर सांसद रमेश अवस्थी के निवास पर कानपुर जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला और ज्ञापन के माध्यम से सभी धटना की जानकारी दी वही मुम्बई विले पार्ले (पूर्व) स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर जो 30 वर्षो से भी अधिक समय से जैन श्रध्दालुओ की नित्यनियम पूजा अर्चना करते थे वह एक भूमाफिया के चक्कर मे
बीएमसी वालो ने बिना कोर्ट की परमिशन के वह मन्दिर ध्वस्त कर दिया। बीएमसी अधिकारियो पर कडी कार्रवाई की मांग। मध्यप्रदेश के उज्जैन नगरी में भाजपा जिलाध्यक्ष का आडियो लीक होगा जिसमे वह अहिंसक जैन समाज की तुलना हिंसक मुसलमान से कर रही थी ! क्या आज जैन समाज के विरोध प्रदर्शन पर हमला,पत्थरबाजी, हिसा होई है ? भाजपा जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग। नीमच मे जैन साधूओ पर अभ्रद टिप्पणी एवं जानलेवा हमला किया गया। जैन धर्म के साधू-संतो एवं साध्वी जब गर्मी-ठंड या बरसात की पदबिहार करती है तो अनूप मंडल ध्दारा पूरे भारत देश मे टृक डाइवर ध्दारा उनको जान से मारकर सडक दुर्घटना का नाम लेना एवं जैन साधु और जिन धर्म के प्रति हिंसात्मक माहौल बनाने का प्रचार-प्रसार करना । इस पर आज ही कार्रवाई की मांग। उत्तर प्रदेश मुरव्यमन्त्री योगी द्वारा स्वीकार करना कि अध्योया के प्रथम राजा जैन धर्म के भगवान आदिनाथ थे जिनके कुल परंपरा के राजा मनु और राजा राम थे अन्य धर्मो के ठेकेदारो ध्दारा जैन धर्म के तीर्थो पर हमला एवं कब्जा करना या भगवान का स्वरूप परिवर्तित कर अपने धर्म अनुसार उनकी पूजा अर्चना करना। हम सब चाहते है हमारे तीर्थ और साधू-संतो की सुरक्षा सरकार प्रदान करे। जैन धर्म की तीर्थ जैसे तीर्थराजसम्मेद शिखर,गिरनार,पालीतान आदि अन्य धर्मो का कब्जा हटे और इन तीर्थो को पूर्णरूप से शुध्द शाकाहारी एवं नशा मुक्त बने।
जैन प्रतिनिधि मंडल के कुछ मांग सांसद के आगे रखकर हमारी आवाज को संसद तक पंहुचाने की बात कही और निवेदन किया हमारी समाज को सरकार सुरक्षा प्रदान करे एवं अल्पसंख्यक आयोग एवं राजनीतिक मंचो मे भागीदारी ज्यादा से ज्यादा बनाने,सांसद ने आश्वासन भी किया हम यह मुद्दा हम संसद मे अवश्य रखेगे। इस मौके पर अध्यक्ष हेम जैन,महेन्द्र कटारिया जैन,डा. अनूप जैन,संजीव जैन,मणिकान्त जैन,विशाल जैन, विवेक जैन,अमित जैन आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button