गाजियाबाद
बुद्ध वाटिका सैक्टर 15 वसुंधरा में डा बी आर अम्बेडकर की जयंती मनाई गई।

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
वसुंधरा। जन कल्याण समिति वसुंधरा के द्वारा भव्य जयंती कार्यक्रम में भाजपा के उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील शर्मा ने साहब की प्रतिमा पर नमन कर पुष्पमाला अर्पण की। पार्षद नरेश भाटी ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।समिति के पदाधिकारी आई सी रवि संस्थापक,महेशचंद्र गौतम अध्यक्ष,आर एस सुमन उपाध्यक्ष , ओमप्रकाश महासचिव, महीपाल सचिव, धर्मसिंह कोषाध्यक्ष,के साथ रमेशचंद्र प्रेमी, ओमप्रकाश, एंड.,सेषराज भारती एंड,फतेहचंद गौतम, ओमप्रकाश निगम, इन्द्र पाल सिंह,नन्द किशोर,आर के गौतम,आर के प्रेमी, जयप्रकाश,आर एस भास्कर,बी एस आजाद,काली चरन,आदि सदस्य गणो उपस्थित रहे।