गाजियाबाद
आर्यन कौशिक नें पाये 90% अंक।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
गाजियाबाद : आज सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा के परिणाम में शिवाय स्कूल मटियाला के आर्यन कौशिक ने 90% अंक प्राप्त किए। आर्यन कौशिक के पापा बृजपाल शर्मा खुद एक कौशिक इंस्टीट्यूट के नाम से इंस्टीट्यूट चलाते है। आर्यन कौशिक ने अपने परिणाम इसका सारा श्रेय अपने पापा बृजपाल शर्मा को दिया।