शामली
धरनारत महिलाओ ने ईदगाह का निर्माण कार्य रोका,नाराज लोग विरोध को आमने सामने आये

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
चौसाना। ऊन तिराहे पर स्थित जिजौला गांव के रकबे की कृषि भूमि पर बेचे गये प्लाटो को लेकर विवाद बढता जा रहा है। सोमवार को भूख हडताल पर धरनारत महिलाओ ने तम्बू गाड लिए और ईदगाह परिसर मे निर्माण स्थल पर मजदूरी को पहुॅचें मजदूरो को भगा दिया। जिससे निर्माण प्रक्रिया बाधित हुई तो गांव मे मस्जिद से अलाउंसमेंट किया गया,जिससे मौके पर सैक्डो की संख्या मे ग्रामीण एकत्र हो गये। सूचना पर पहुॅची पुलिस को लोगो की भीड को समझाकर शांत किया। वही मामले को बढता देख एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।
भूख हडताल पर महिलायें