गाजियाबाद
गांव चलो अभियान समृद्ध यूपी सशक्त भारत ।

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
लोनी । भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी गांव चलो अभियान के अंतर्गत लोनी वार्ड नंबर 18 प्रवास कर घर-घर संपर्क जिला अध्यक्ष चैनपाल चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाया वार्ड के प्रमुख लोगों के साथ प्रदेश सरकार के आठ वर्ष बेमिसाल सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियां साझा की भाजपा की सरकार ने जनता के लिए किया
चहुमुखी विकास कार्य आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज, गैस सिलेंडर, तीन तलाक, बफ बोर्ड कानून, डबल इंजन की सरकार ने लोगों सबका साथ सबका विकास किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद दल नेता रोहित शर्मा, वरुण धामा, टीटू ठाकुर, कमल प्रधान, चंद्रपाल शर्मा, मुनेश्वर त्यागी, ठाकुर ब्रज बहादुर आदि शक्ति केंद्र संयोजक बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।